कन्नौज, जनवरी 30 -- छिबरामऊ, संवाददाता। क्षेत्र के परिषदीय विद्यालयों में कार्यरत अध्यापकों की विभिन्न समस्यायें लम्बित है। समस्याओं के निराकरण हेतु प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रतिनिधि मंडल ने खंड शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन सौंप कर समस्याओं के निस्तारण की मांग की है। प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष अनूप कुमार मिश्रा व महामंत्री ओमकार यादव ने बताया कि विकास खण्ड क्षेत्र में कार्यरत अध्यापकों का चयन वेतनमान स्वीकृत हो चुके हैं। सभी का भुगतान माह जनवरी के वेतन के साथ कराया जाए। अध्यापकों के विभिन्न प्रकार के बकाया देयकों का भुगतान शीघ्र कराया जाए। अध्यापकों का बकाया बोनस का भुगतान कराया जाए। ऐसे अध्यापक, शिक्षा मित्र, अनुदेशक जिनके वेतन चुनाव ड्‌यूटी के कारण रोके गए हैं, उनका अविलंब वेतन लगाया जाए। सभी विद्यालयों में एमडीएम के अंतर्गत खाद्यान्न एव...