सुल्तानपुर, अप्रैल 11 -- सुलतानपुर,संवाददाता। शहर के सिरवारा रोड स्थित शिक्षक भवन में गुरुवार को उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया। उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ के नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष दिनेश उपाध्याय एवं जिलामंत्री राम आशीष मौर्य ने जिला कार्यकारिणी के साथ शपथ ली। मुख्य अतिथि प्राथमिक शिक्षक संघ के पूर्व जिला अध्यक्ष गंगा प्रसाद दुबे और अमेठी जनपद के माध्यमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष शिव भूषण उपाध्याय ने शपथ दिलाई। 23 फरवरी को प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष पद के लिए हुए चुनाव में दिनेश उपाध्याय ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी रणवीर सिंह को करारी शिकस्त देते हुए जीत दर्ज की थी। वहीं मंत्री पद के लिए राम आशीष मौर्य ने वैभव भटनागर को पटखनी देते हुए जीत दर्ज की थी l निवर्तमान जिलाध्यक्ष राजेन्द्र पाण्...