गया, सितम्बर 5 -- शिक्षक दिवस के अवसर पर गेवाल बिगहा स्थित एक निजी रिसॉट में शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ की ओर से आयोजित समारोह में जिले भर के करीब दो सौ शिक्षक सम्मानित किए गए। समारोह में बतौर मुख्य अतिथि जिला शिक्षा पदाधिकारी कृष्ण मुरारी गुप्ता ने आश्वासन दिया कि शिक्षकों की कोई भी समस्या होगी तो निश्चित रूप से जल्द से जल्द समाधान किया जाएगा। उन्होंने शिक्षकों से अपील की कि वे बच्चों को शिक्षा देने में कोई कसर नहीं छोड़े। समारोह में फतेहपुर प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय सोहजना की प्रधान शिक्षिका दिव्या राणा सहित अन्य शिक्षकों ने डीईओ ने सम्मानित किया। समारोह की अध्यक्षता करते संघ के जिलाध्यक्ष शत्रुध्न प्रसाद ने बताया कि सभी शिक्षकों को शाल, डायरी व कलम देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर डीपीओ ...