विकासनगर, दिसम्बर 8 -- राजकीय शिक्षक संघ के नव निर्वाचित ब्लॉक अध्यक्ष और जिला संयुक्त मंत्री का सोमवार को अपने-अपने विद्यालयों स्वागत किया गया। दोनों पदाधिकारियों ने शिक्षकों की समस्याओं का समाधान करने और शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने के लिए हर संभव प्रयास करने का आश्वासन दिया। राजकीय शिक्षक संघ के चुनाव में राजकीय इंटर कॉलेज बिनसौन के शिक्षक यशपाल नेगी ब्लॉक अध्यक्ष निर्वाचित हुए, जबकि भारती प्रकाश जनपद कार्यकारिणी में संयुक्त मंत्री निर्वाचित हुई। दोनों नव निर्वाचत पदाधिकारियों का सोमवार को स्टाफ के अन्य शिक्षकों व शिक्षणेत्तर कर्मियों के साथ ही ब्लॉक के कई विद्यालयों में स्वागत किया गया। जनपदीय संयुक्त मंत्री भारती ने कहा कि शिक्षकों की समस्याओं के समाधान के लिए पारदर्शी व्यवस्था बनाई जाएगी। जिससे उन्हें अपनी समस्याओं को लेकर विभागीय कार...