बिहारशरीफ, मई 2 -- शिक्षकों की समस्याएं यथाशीघ्र ही निपटाएं अधिकारी वरना होगी कार्रवाई शिक्षकों व कर्मियों को बीईओ के पास ही समस्याएं संबंधित आवेदन देने की अपील की शिकायत का निपटारा नहीं होने पर ही शिक्षक ई-शिक्षकोष पोर्टल में दर्ज कराएं शिकायत स्थानीय स्तर पर समस्याएं का समाधान नहीं होने पर बड़ी संख्या में मुख्यालय पहुंच रहे कर्मी व शिक्षक हर दिन बड़ी संख्या में जिला शिक्षा कार्यालय में समस्याएं समाधान कराने पहुंच रहे शिक्षक व कर्मी फोटो : डीईओ ऑफिस : बिहारशरीफ जिला शिक्षा कार्यालय का भवन। बिहारशरीफ, हिन्दुस्तान संवाददाता। सरकारी विद्यालयों में कार्यरत शिक्षक व कर्मी अपनी समस्याओं का समाधान कराने के लिए बड़ी संख्या में राज्य मुख्यालय पहुंच रहे हैं। जबकि, कई मामलें ऐसे भी होते हैं जिन्हें प्रखंड या जिला शिक्षा कार्यालय द्वारा ही निष्पादित...