लखनऊ, नवम्बर 16 -- लखनऊ, प्रमुख संवाददाता उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने छात्रों-शिक्षकों की ऑनलाइन उपस्थिति का विरोध करते हुए पहले शिक्षकों की समस्याओं का समाधान करने की मांग की है। संगठन के अध्यक्ष सुशील कुमार पांडेय ने बताया कि हमने स्पष्ट कहा है कि शासन और सरकार पहले शिक्षकों की समस्याओं का समाधान करे। विद्यालयों में एक चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी और एक कंप्यूटर ऑपरेटर की नियुक्ति करे तथा शिक्षकों को जो अपने गृह जनपद से सैकड़ों किलोमीटर की दूरी पर विद्यालयों में सेवाएं दे रहे हैं, उन्हें निकटतम या अपने गृह जनपद में तैनाती दी जाए। साथ ही प्रदेश के दूर-दराज के गांव में इंटरनेट की व्यवस्था सुचारू की जाए। जब तक हमारी इस मांग पर विचार नहीं किया जाता, तब तक उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ, प्रदेश के शिक्षक शिक्षिकाओं के सम्मान में ऑनला...