शामली, नवम्बर 2 -- उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ (ठकुराई गुट) की एक महत्वपूर्ण बैठक रविवार को शहर के वीवी इंटर कॉलेज में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता महिला विंग की जिलाध्यक्ष एवं लाला लाजपत राय इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्या डॉ. पूजा मलिक ने की। बैठक को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष रजनीश कुमार ने आगामी शिक्षक एवं स्नातक एमएलसी चुनाव के लिए वोट बनवाने की प्रक्रिया में शिक्षकों को हो रही परेशानियों पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि निर्वाचन प्रक्रिया में स्पष्टता और पारदर्शिता आवश्यक है ताकि पात्र शिक्षकों के वोट बिना किसी अड़चन के बन सकें। प्रदेश अध्यक्ष डॉ. उमेश त्यागी ने बताया कि निर्वाचन आयोग की नियमावली के अनुसार आधार कार्ड अनिवार्य नहीं है। उन्होंने कहा कि कोई भी शिक्षक जहां कार्यरत है, वही उसका सामान्य निवास माना जाएगा। यदि संबंधित वि...