भागलपुर, दिसम्बर 22 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ गोपगुट और बिहार राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ गोपगुट की विस्तारित बैठक रविवार को शिक्षक संगठन के अध्यक्ष मिथिलेश कुमार यादव की अध्यक्षता में हुई। बैठक में संघ के जिला सचिव श्याम नंदन सिंह ने कहा कि एक मार्च को महासंघ का जिला सम्मेलन होगा। इसके लिए 21 सदस्यीय स्वागत समिति का गठन किया गया है। बैठक में शिक्षकों की विभिन्न मांगों पर विचार विमर्श हुआ। वहीं मांगों को पूरा करने के लिए विभाग से पत्राचार करने का निर्णय लिया गया। इनमें एमएसीपी में सभी नियमित शिक्षकों को वरीयता सूची में शामिल करने, प्रधान शिक्षकों के नियोजित और विशिष्ट शिक्षक के रूप में किए गए कार्यों के अंतर वेतन के बकाया राशि के भुगतान, वेतन संरक्षण के आधार पर वेतन निर्धारण लागू करने की मांग की गई। ...