सीवान, अगस्त 1 -- सीवान, हिप्र। गुरुवार को बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ जिला इकाई सिवान का एक प्रतिनिधि मंडल जिलाध्यक्ष ठाकुर प्रसाद यादव एवं प्रधान सचिव जय प्रकाश चौधरी के नेतृत्व में जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना (शिक्षा) से शिक्षकों की विभिन्न मांगों को लेकर मिला। मांगो में विशेष रूप से जिला के सभी कोटि के शिक्षकों का ससमय वेतन भुगतान, शिक्षकों के सभी प्रकार के अंतर वेतन का अविलम्ब भुगतान, ईपीएफ की बकाया राशि का शिक्षकों के खाते में अविलंब भुगतान करने के साथ ही प्रत्येक महीने की ईपीएफ कटौती की राशि का संबंधित खाते में ससमय भुगतान सुनिश्चित करना, विशिष्ट शिक्षकों का अविलम्ब वेतन निर्धारण कर अंतर वेतन का भुगतान करना, सेवा पूर्व प्रशिक्षित शिक्षकों का वेतन निर्धारण तथा उनके अंतर वेतन का भुगतान, एमएसीपी का लाभ प्राप्त शिक्षकों के अंत...