पटना, सितम्बर 23 -- राज्य में प्राथमिक से लेकर उच्च माध्यमिक स्कूलों में विभिन्न कोटि के शिक्षकों की वरीयता का निर्धारण होना है। शिक्षकों की वरीयता का निर्धारण के लिए प्राथमिक शिक्षा निदेशक साहिला की अध्यक्षता में गठित नौ सदस्यीय कमेटी की बैठक बुधवार को होगी। माना जा रहा है कि बैठक के बाद कमेटी इससे संबंधित रिपोर्ट शिक्षा विभाग को देगी। 9 सितंबर को शिक्षा विभाग ने कमेटी गठित कर 15 दिनों के अंदर रिपोर्ट देने के लिए कहा था। इस रिपोर्ट के आधार पर विभाग आगे की कार्रवाई करेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...