रांची, जुलाई 11 -- चान्हो, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के बरहे स्थित राजकीय मध्य विद्यालय में शुक्रवार को विद्यालय की छुट्टी होने के बाद पांच साल की एक छात्रा निशिता कुमारी क्लास रूम में दो घंटे तक फंसी रही। बताया जा रहा है कि छुट्टी के बाद हड़बड़ी में शिक्षकों ने छात्रा के बाहर निकलने से पहले ही क्लास रूम में बाहर से ताला बंद कर दिया था। छात्रा के पिता मुनेश गोप के अनुसार, निशिता कुमारी राजकीय मध्य विद्यालय बरहे में कक्षा एक में पढ़ती है। शुक्रवार को तीन बजे छुट्टी होने के बाद काफी देर बाद जब वह घर नहीं लौटी तब परिवार के लोग उसकी खोजबीन करने लगे। लगभग दो घंटे तक उसका कुछ पता नहीं चला। शाम लगभग पांच बजे स्कूल के पास बांधी गई बकरी लाने गए गांव के एक व्यक्ति ने स्कूल के कमरे से बच्ची की सिसकने की आवाज सुनी, उसने आवाज लगाई जब अंदर से कोई जवाब नहीं ...