बेगुसराय, जून 24 -- मटिहानी, एक संवाददाता। शिक्षकों के रवैये के खिलाफ आक्रोशित ग्रामीणों ने विद्यालय में अव्यवस्था के विरोध में तालाबंदी कर विरोध जताया। मामला मटिहानी प्रखंड क्षेत्र के उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय खोरमपुर चकौर का है। ग्रामीण रामकुमार सिंह, आलोक कुमार, गंगेश कुमार, रौशन कुमार आदि ने बताया कि विद्यालय दलालों का अड्डा बन गया है। विद्यालय में पांच सौ बच्चे उपस्थित रहते हैं। लेकिन दलालों की मिली भगत से सात सौ बच्चे की उपस्थिति बनाई जा रही है। उन्होंने विद्यालय के एक शिक्षक पर आरोप लगाते हुए कहा कि इसकी शिकायत करने पर उक्त शिक्षक के द्वारा अनुसूचित जाति एक्ट में फंसाने की धमकी दी जा रही है। ग्रामीणों ने बताया कि मजबूर होकर विद्यालय में तालाबंदी करना पड़ा। इधर, इसकी सूचना मिलते ही पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि रंजन सिंह, प्रभारी बीई...