बरेली, नवम्बर 10 -- जिले के परिषदीय विद्यालयों की स्थिति इन दिनों बेहद चिंताजनक हो गई है। पंचायत चुनाव से जुड़े कार्यों के लिए शिक्षकों की बीएलओ (बूथ लेवल ऑफिसर) के रूप में ड्यूटी लगाए जाने के कारण कई विद्यालयों में पठन-पाठन पूरी तरह ठप हो गया है। जिले के 35 से अधिक प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों में केवल एक-एक शिक्षक ही तैनात हैं। ऐसे में जब इन शिक्षकों को चुनावी कार्यों में व्यस्त कर दिया गया, तो विद्यालय पूरी तरह भगवान भरोसे चल रहे हैं। बिथरी चैनपुर के प्राथमिक विद्यालय लिलारी में एकल शिक्षक सुभाष चंद्र तैनात हैं। इनकी ड्यूटी बिथरी चैनपुर विधानसभा के भाग संख्या 81 में लगाई है। बीएलओ ड्यूटी करने के दौरान इस विद्यालय में पठन-पाठन भगवान भरोसे हो जाता है। इसी प्रकार प्राथमिक विद्यालय महेशपुर शाह इमामुद्दीन बिथरी की अकेली शिक्षिका पद्...