सिमडेगा, जुलाई 17 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। शिक्षकों के लंबित प्रोन्नति की मांग को लेकर बुधवार को झारखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ ने डीएसई को ज्ञापन सौंपा। संघ के प्रतिनिधिमंडल ने डीएसई से मुलाकात कर लंबित प्रोन्नति के मामले को जल्द से जल्द निष्पादित करने की मांग की। संघ के मांग पर डीएसई ने बताया कि 25 जुलाई तक वरीयता सूची जारी कर दी जाएगी और इसके बाद दावा आपत्ति के लिए एक माह का समय दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि दावा आपत्ति के बाद प्रोन्नति के मामले का निष्पादन हो जाएगा। प्रतिनिधिमंडल में मनोज भगत, अरुण कुमार सिंह, मुकूट गुडिया, राकेश किंडो, केवल प्रसाद सिंह, दिलीप प्रसाद, प्रेमन बागे, संजीत एक्का, परमानंद ओहदार आदि शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...