प्रयागराज, अप्रैल 26 -- उप्र माध्यमिक शिक्षक संघ (एकजुट) के प्रदेश उपाध्यक्ष उपेन्द्र वर्मा के नेतृत्व में पदाधिकारियों का प्रतिनिधिमंडल ने यूपी बोर्ड की ओर से घोषित परीक्षा परिणाम की श्रेष्ठता सूची में प्रथम स्थान प्राप्त होने और भारत स्काउट गाइड संस्था में प्रयागराज जनपद के मुख्यायुक्त बनने पर डीआईओएस पीएन सिंह को कार्यालय में बुके देकर सम्मानित किया। डीआईओएस पीएन सिंह ने सभी शिक्षको का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि श्रेष्ठता सूची में हमारे जनपद के बच्चों ने प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त किया है वो सब हमारे शिक्षकों की मेहनत और लगन का परिणाम है। इस अवसर पर उपाध्यक्ष उपेंद्र वर्मा, सुरेंद्र प्रताप सिंह, तीर्थराज पटेल, सुधाकर ज्ञानार्थी, लालमणि यादव, देवराज सिंह आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा ...