फर्रुखाबाद कन्नौज, सितम्बर 16 -- फर्रुखाबाद, संवाददाता। शिक्षकों पर जो टीईटी की बाध्यता सुनिश्चित की गयी है इसके विरोध में चल रही मुहिम में कर्मचारी संगठन भी उनके साथ में आ गए हैं। राज्य कर्मचारी महासंघ, माध्यमिक शिक्षक संघ समेत विभिन्न संगठनो ने शिक्षकों की मुहिम का समर्थन किया है। सोमवार को शिक्षकों की ओर से कलेक्ट्रेट में अपनी आवाज उठायी गयी। इसमें बड़़ी संख्या में कर्मचारी नेता भी मौजूद रहे। जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ के आह्वान पर परिषदीय शिक्षकों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर अपनी आवाज उठायी। शिक्षक नेताओं का कहना था कि ऐसे सेवारत शिक्षक जिनकी सेवा 5 वर्ष से अधिक है उनके लिए टीईटी अनिवार्य कर दिया गया है। यह कहीं पर उचित नही है। लंबे समय की सेवाकाल होने के बाद टीईटी की जो अनिवार्यता सुनिश्चित की गयी है उसे शिक्षक बर्दाश्त नही करेंगे। राज्य सर...