साहिबगंज, मार्च 2 -- बरहेट। स्थानीय एसएसडी प्लस टू उच्च विद्यालय के सभागार में शनिवार को शिक्षकों की मासिक गुरु गोष्ठी बीइइओ तरुण कुमार घाटी की अध्यक्षता में हुई। बैठक में विद्यालय के प्रधान शिक्षकों के साथ शैक्षणिक गतिविधियों ,अपार आइडी आदि विषयों पर चर्चा करते हुए समीक्षा की गयी। बीइइओ ने बताया कि यू-डायस में अपार आइडी को शामिल किया गया है। इस आइडी के माध्यम से बच्चों की शैक्षणिक गतिविधियों की पूरी जानकारी सरकार रखेगी। उन्होंने कहा कि बच्चों का आइडी अलग-अलग जनरेट होगा, जो कभी नहीं बदल सकती। यह स्थाई रूप से यू-डायस सिस्टम में जुड़े रहेंगे। इस आइडी में बच्चों की शैक्षणिक और अन्य विषय वस्तुओं की विस्तृत जानकारी होगी। उसे शत-प्रतिशत सही तरीके से पूरा करना आवश्यक है। विद्यालय में शत-प्रतिशत उपस्थिति, ड्रॉपआउट बच्चों को विद्यालय से जोड़ने, भौति...