रुडकी, मार्च 3 -- उत्तरांचल स्टेट प्राइमरी टीचर्स एसोसिएशन की रुड़की इकाई का अधिवेशन कार्यक्रम जिला शिक्षा अधिकारी (प्रारंभिक शिक्षा) ने अगले आदेशों तक स्थगित कर दिया हैं। सोमवार से चुनाव की प्रक्रिया शुरू होकर चार मार्च तक चलनी थी। शिक्षकों ने बोर्ड परीक्षाएं और माहे रमजान को देखते हुए निर्वाचन प्रक्रिया स्थगित किए जाने की मांग की थी। विगत 27 फरवरी को उत्तरांचल स्टेट प्राइमरी टीचर्स एसोसिएशन ने रुड़की और नारसन ब्लॉक में ब्लॉक स्तरीय त्रिवार्षिक अधिवेशन के लिए कार्यक्रम निर्धारित किया गया था। इसमें तीन मार्च को नामांकन पत्र लेने के बाद चार को अधिवेशन संपन्न होना था। इसी बीच सामान्य शिक्षकों ने जिला शिक्षा अधिकारी (प्रारंभिक शिक्षा) को पत्र भेजकर चुनाव स्थगित करने की मांग की थी। शिक्षकों का कहना था कि फिलहाल बोर्ड परीक्षाएं चल रही है। विभा...