कन्नौज, अप्रैल 30 -- छिबरामऊ, संवाददाता। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ जनपद कन्नौज ईकाई ने शिक्षकों की मांगों और समस्याओं को लेकर 1 मई को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय कन्नौज पर होने वाले विशाल धरना प्रदर्शन के लिए ब्लॉक संसाधन केंद्र सौरिख में बैठक का आयोजन किया। प्राथमिक शिक्षक संघ कन्नौज के जिलाध्यक्ष उदयनरायन सिंह यादव ने शिक्षकों को सम्बोधित करते हुए कहा कि सरकार को चाहिए वह शिक्षकों की समस्याओं को समझते हुए पुरानी पेंशन की बहाली, अन्तर्जनपदीय स्थानान्तरण, समय-समय पर होने वाली पदोन्नति का लाभ शिक्षकों को दें ताकि वह पूर्ण मनोयोग से कार्य कर सकें। सभी शिक्षकों को ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचकर अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन के लिए कहा गया। बैठक में ब्लॉक अध्यक्ष उदयभान सिंह यादव, मंत्री राजेन्द्र सिंह पाल, नितेंद्र बिहारी...