रुद्रप्रयाग, अगस्त 27 -- प्रधानाचार्यो की सीधी भर्ती बंद करने सहित शिक्षकों की वर्षो से रोकी गई पदोन्नति को शुरू करने सहित कई मांगों को लेकर राजकीय शिक्षक संघ के बैनर तले जनपद के शिक्षकों ने मुख्य शिक्षा अधिकारी कार्यालय में धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान शिक्षकों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। साथ ही कहा कि अब भी मांगें न मानी गई तो आर-पार की लड़ाई लड़ी जाएगी। बुधवार को बड़ी संख्या में जनपद के शिक्षक मुख्य शिक्षा अधिकारी कार्यालय में एकत्र हुए जहां उन्होंने विधिवत धरना-प्रदर्शन शुरू किया। जनपद के जखोली, उखीमठ एवं अगस्त्यमुनि तीनों ब्लॉकों से बड़ी संख्या में शिक्षक इस आंदोलन में शामिल हुए। शिक्षकों ने कहा कि शत-प्रतिशत पदोन्नति, प्रधानाचार्य सीधी भर्ती का विरोध, स्थानांतरण सहित अन्य लंबित 34 सूत्रीय मांगों के समर्थन में यह आंदोलन निरंतर जार...