अमरोहा, जुलाई 14 -- माध्यमिक शिक्षा विभाग में काम करने वाले शिक्षक अपनी समस्याओं के समाधान के लिए परेशान हैं। जिले से लेकर प्रदेश स्तर तक आए दिन आंदोलन वह करते हैं, बावजूद इसके उनकी मांगें पूरी नहीं होतीं। इन समस्याओं को तय समय में निपटाने के लिए विभाग ने पांच मार्च को एक सिटीजन चार्टर लागू किया था। इसमें सभी कामों के लिए एक समय-सीमा तय की गई थी, हालांकि चार माह बाद भी यह चार्टर लागू नहीं हुआ है। इससे परेशान शिक्षक खासे नाराज हैं, उनकी मांग है कि इस ओर सिटीजन चार्टर को तुरंत लागू किया जाना चाहिए। माध्यमिक शिक्षा विभाग के एडेड कालेजों में कार्यरत शिक्षक वर्षों-वर्ष से अपनी मांगों को लेकर संघर्ष कर रहे हैं। कभी जिला स्तर पर तो कभी प्रदेश स्तर पर मांगों को पूरा करने के लिए धरना-प्रदर्शन भी करते हैं। मगर, अमरोहा से लखनऊ तक उनकी कोई सुनवाई नही...