महाराजगंज, जून 29 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। नौतनवा ब्लाक के रतनपुर सभागार कक्ष में बीईओ हेमन्त कुमार मिश्र के नेतृत्व में प्रभारी शिक्षकों, प्रधानाध्यापकों की मासिक समीक्षा बैठक हुई। इसमें डीबीटी, आधार, नामांकन, अभिभावक सम्पर्क सहित 19 पैरामीटर पर विद्यालय को संतृप्त करने के लिए शिक्षकों को निर्देशित किया गया। समीक्षा बैठक में विद्यालय के शौचालय सफाई का मुद्दा छाया रहा। इसके साथ ही विद्यालय में आने वाली समस्याओं पर चर्चा की गई। बीईओ ने समस्त प्रभारी/प्रधानाध्यापक को विद्यालय को ग्राम प्रधान व अन्य कर्मचारियों से सम्पर्क स्थापित कर 19 पैरामीटर पर संतृप्त करने के लिए निर्देशित किया गया। वहीं मासिक समीक्षा बैठक में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने संचारी रोग नियंत्रण व दस्तक अभियान के लिए शिक्षकों को जागरूक करते हुए सहयोग की अपील की। बैठक में श...