बुलंदशहर, सितम्बर 19 -- उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के पदाधिकारियों की एक बैठक का आयोजन शुक्रवार को नगर के दिल्ली रोड स्थित एक होटल में किया गया। जिले से काफी संख्या में शिक्षक बैठक में शामिल हुए और उन्होंने संगठन की मजबूती को लेकर विचार रखे। जिलाध्यक्ष सुशील कुमार शर्मा ने कहा कि प्राथमिक विद्यालयों में टीईटी लागू होने से पूर्व नियुक्त शिक्षकों पर इसकी अनिवार्यता पूरी तरह से गलत है। जिस पर संगठन के पदाधिकारियों द्वारा विस्तृत चर्चा हुई एवं इस के विरूद्ध आंदोलन की अग्रिम रणनीति बनाई गई। शिक्षकों के चयन और प्रोन्नत वेतनमान ऑनलाइन आवेदन कराने एवं उनकी स्वीकृति शीघ्र कराने पर भी विचार रखे गए। इसके अलावा सदस्यता शुल्क एवं सदस्यता सूची तीन दिन में जमा करने के निर्देश सभी ब्लॉक अध्यक्षों को दिए गए। बैठक में वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजकुमार चौधर...