लखीमपुरखीरी, नवम्बर 3 -- उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ की बैठक जिलाध्यक्ष विनोद कुमार मिश्रा की अध्यक्षता में हुई। बैठक में मंडल अध्यक्ष राम प्रकाश त्रिवेदी सहित जिले के जिला पदाधिकारी, ब्लॉक अध्यक्ष, मंत्री व सदस्य मौजूद रहे। बैठक में टीईटी की अनिवार्यता के विरोध में 24 नवम्बर को दिल्ली के जंतर मंतर पर होने वाले आंदोलन की रूपरेखा तय की गई। डिजिटिलाइजेशन और ऑनलाइन रजिस्टरों के विरोध जताया गया। जिलाध्यक्ष विनोद मिश्रा ने कहा कि टीईटी की अनिवार्यता से पहले से कार्यरत शिक्षकों के सम्मान को ठेस पहुंची है। शिक्षण व्यवस्था पर अविश्वास भी प्रकट करती है। संगठन इसका सख़्त विरोध करता है। 24 नवम्बर को शिक्षक दिल्ली के जंतर मंतर पर धरना प्रदर्शन करेंगे। उन्होंने कहा कि सभी ब्लॉक अध्यक्ष अपनेने क्षेत्रों में तत्काल बैठकें आयोजित करें और अप...