सराईकेला, अक्टूबर 30 -- सरायकेला, संवाददाता। उपायुक्त नीतीश कुमार सिंह ने कहा कि शिक्षकों की बायोमेट्रिक उपस्थिति अनिवार्य है और इसका नियमित निरीक्षण भी जरूरी है। जिन शिक्षकों द्वारा बायोमेट्रिक उपस्थिति दर्ज नहीं की जा रही है, उनका वेतन काटें। उपायुक्त ने समाहरणालय सभा कक्ष में शिक्षा विभाग की समीक्षा करते हुए यह निर्देश दिया है। उपायुक्त ने कहा कि जिन स्कूलों में बच्चों की उपस्थिति कम है, उस स्कूल के बीआरपी सीआरपी व स्कूल के प्रधानध्यापक के वेतन निकासी पर रोक लगायें। साथ ही विद्यालयों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सुनिश्चित करने, नामांकन एवं उपस्थिति में वृद्धि, ड्रॉपआउट विद्यार्थियों की पहचान कर पुनः नामांकन सुनिश्चित करने, आधारभूत साक्षरता एवं संख्यात्मकता मिशन के लक्ष्यों की प्राप्ति तथा शिक्षकों की नियमित उपस्थिति एवं समयबद्ध अध्यापन कार...