गंगापार, जनवरी 31 -- जवाहर नवोदय विद्यालय के दो शिक्षकों की बाइक गुस्साए छात्रों ने आग के हवाले कर दी। बाइक से उठ रही आग को शिक्षकों ने देखा तो हड़कंप मच गया। शोरगुल सुन आवास में रहे अन्य शिक्षक व कर्मचारी घटना स्थल पर पहुंच मामले की जानकारी करने में जुट गए। रात दो बजे के लगभग इस घटना की सूचना पर अग्निशमन दस्ता मौके पर पहुंचकर जल रही बाइक की आग को बुझा दिया। भुक्तभोगी शिक्षक अभिषेक सिंह की तहरीर पर पुलिस ने कक्षा 11 के छात्र आयुष वर्धन पांडेय सहित कुछ छात्रों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर छात्र आयुष वर्धन पांडेय को पुलिस मेजा थाने उठा ले गई। जवाहर नवोदय मेजा खास के पीटी शिक्षक अभिषेक सिंह व कला शिक्षक नीतिन कुमार विश्वकर्मा गुरुवार को अध्यापन कार्य करने के बाद अपने आवासीय कमरे में चले गए। दोनों शिक्षक खाना पीना करने के बाद जब सो गए तो रात दो बज...