पटना, अगस्त 4 -- प्रदेश भाजपा अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल ने कहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा बिहार में शिक्षकों की बहाली में डोमिसाइल नीति लागू करना ऐतिहासिक फैसला है। शिक्षकों की नियुक्ति में डोमिसाइल नीति के तहत बिहार के निवासियों को शिक्षक बहाली में प्राथमिकता दी जाएगी और नियम संशोधित किए जाएंगे। डोमिसाइल नीति के लागू होने से बिहार के स्थानीय युवाओं को शिक्षकों की नियुक्ति में लाभ मिलेगा। डॉ. जायसवाल ने कहा कि एनडीए सरकार लगातार शिक्षा व्यवस्था में सुधार के लिए लगातार काम कर रही है। शिक्षा व्यवस्था के सुदृढ़ीकरण के लिए बड़ी संख्या में शिक्षकों की नियुक्ति की गई है। दरअसल, एनडीए सरकार राज्य के हर वर्ग के विकास के लिए कृतसंकल्पित है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...