छपरा, दिसम्बर 4 -- छपरा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। सारण के जिला शिक्षा पदाधिकारी निशांत किरण ने विद्यालयों में शिक्षकों की उपस्थिति में हो रही अनियमितताओं पर सख्त रूख अपनाया है। डीईओ ने जिले के सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों और माध्यमिक व उच्च माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को पत्र जारी कर चेतावनी दी है कि अब फर्जीवाड़ा कर उपस्थिति दर्ज करने वालों पर कठोर कार्रवाई होगी। जारी पत्र में कहा गया है कि ई-शिक्षाकोष एप पर प्रतिदिन दर्ज उपस्थिति और क्षेत्रीय निरीक्षण के दौरान कई चौंकाने वाली बातें सामने आई हैं। कई शिक्षक अपनी तस्वीर की जगह पेड़-पौधे, दीवार, पंखा या पहले से ली गई फोटो अपलोड कर हाजिरी दर्ज कर रहे हैं। वहीं कुछ शिक्षक देरी से लॉगिन और समय से पहले लॉगआउट कर विद्यालय छोड़ देते हैं। डीईओ ने इसे धोखाधड़ी, जालसाजी और बच्चों के शिक्षा अध...