रांची, सितम्बर 15 -- रांची, विशेष संवाददाता। राज्य के सरकारी स्कूलों में शिक्षकों के सभी पद भरने और शिक्षा का अधिकार कानून पूरी तरह लागू करने के लिए दायर जनहित याचिका हाईकोर्ट ने सोमवार को निष्पादित कर दी। मामले की सुनवाई के दौरान झारखंड कर्मचारी चयन आयोग की ओर से अधिवक्ता संजय पिपरवाल और प्रिंस कुमार ने बताया कि इस संबंध में परिमल कुमार का केस सुप्रीम कोर्ट में चल रहा है। सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई लंबित है। ऐसे में हाईकोर्ट में इस मामले पर सुनवाई की कोई आवश्यकता नहीं है। उन्होंने अदालत से इस याचिका को निष्पादित करने का आग्रह किया। जेएसएससी की इस बात को रिकॉर्ड में लाते हुए हाईकोर्ट ने याचिका निष्पादित कर दी। ज्यां द्रेज द्वारा दायर इस जनहित याचिका में राज्य के सरकारी स्कूलों में शिक्षकों की भारी कमी का मुद्दा उठाया गया था। उन्होंने याचिका...