रुडकी, अगस्त 25 -- भारतीय जनता पार्टी शिक्षक प्रकोष्ठ उत्तराखंड के प्रतिनिधिमंडल ने शिक्षामंत्री डॉ. धनसिंह रावत से उनके यमुना कॉलोनी देहरादून स्थित शासकीय आवास पर भेंट की। इस दौरान प्रतिनिधिमंडल ने चार वर्षीय एकीकृत बीएड डिग्री को भी शिक्षकों की नियुक्ति हेतु मान्य करने एवं अशासकीय विद्यालयों में शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया में मेरिट हेतु इस डिग्री के गुणांक ज्ञात करने के लिए मानक तय करने की मांग की है। शिक्षामंत्री ने इसके निराकरण के लिए आवश्यक कार्यवाही हेतु विद्यालयी शिक्षा सचिव को निर्देश दिए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...