पटना, नवम्बर 19 -- चंद्रगुप्त इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट पटना (सीआईएमपी) में शिक्षकों की नवाचार क्षमता बढ़ाने के लिए दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला होगी। कार्यशाला गुरुवार और शुक्रवार को अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (एआईसीटीई) और शिक्षा मंत्रालय के नवाचार प्रकोष्ठ के सहयोग से आयोजित होगी। कार्यशाला में नवाचार, डिजाइन और उद्यमिता विषय पर चर्चा होगी। कार्यक्रम पीएम श्री स्कूल योजना के तहत स्कूल नवाचार प्रतियोगिता का हिस्सा है। इसका मुख्य उद्देश्य जिला शिक्षा अधिकारियों, डीआईईटी संकाय और एससीईआरटी के अधिकारियों की नवाचार क्षमता को मजबूत करना है। कार्यशाला में विशेषज्ञों के सत्र, प्रैक्टिकल एक्सरसाइज और सहकर्मी शिक्षण शामिल होंगे। शामिल होने वाले प्रमुख विशेषज्ञों में डॉ. अभय जेरे (मुख्य नवाचार अधिकारी, एमआईसी), विभम व्यास (स्टार्टअप फेलो, एआ...