कोलकाता, मई 27 -- पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने स्कूल सर्विस कमीशन (SSC) भर्ती विवाद को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि जिन शिक्षकों की नौकरियां रद्द की गई हैं, उनकी नौकरी वापस दिलाने के लिए राज्य सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में पुनर्विचार याचिका दायर की है। ममता ने स्पष्ट किया कि उनकी सरकार शिक्षकों की नौकरियों की रक्षा के लिए कानूनी लड़ाई जारी रखेगी। साथ ही, उन्होंने नई शिक्षक भर्ती प्रक्रिया शुरू करने की भी घोषणा की। सीएम ममता ने कहा कि नई भर्ती के लिए 31 मई तक अधिसूचना जारी कर दी जाएगी। इसके तहत, जिन शिक्षकों ने SSC विवाद के कारण अपनी नौकरी गंवाई है, उन्हें नई भर्ती में आयु सीमा में छूट दी जाएगी। यह कदम प्रभावित शिक्षकों को राहत प्रदान करने के लिए उठाया गया है। ममता बनर्जी ने कहा कि नौकरी गंवाने वाले शिक्षकों को नई भर्...