रांची, नवम्बर 9 -- रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। सुप्रीम कोर्ट की ओर से पुराने शिक्षकों के लिए टेट को अनिवार्य करने संबंधी आदेश के विरुद्ध में टीचर्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के आह्वान पर देशभर के शिक्षकों की महारैली पांच दिसंबर को रामलीला मैदान में आहूत है। झारखंड से इस रैली में अधिक से अधिक शिक्षकों की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ राज्य के विभिन्न प्रमंडलों और जिलों में संपर्क अभियान चला रहा है। इस अभियान में संघ की राज्यस्तरीय टीम ने रविवार को उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल के हजारीबाग में बैठक कर शिक्षकों से महारैली में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने की अपील की। बैठक में हजारीबाग, चतरा, रामगढ़, बोकारो आदि जिले से शिक्षकों ने शिरकत की, हजारीबाग के सभी 16 प्रखंड से शिक्षक इसमें शामिल हुए। संघ के प्रदेश अध्यक्ष सह ...