शाहजहांपुर, मई 15 -- शहजहांपुर। ग्रीष्मकालीन अवकाश में अशासकीय माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षकों की ड्यूटी लगाए जाने का शिक्षकों ने विरोध किया। शिक्षकों ने पहले उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ चंदेल गुट के जिला अध्यक्ष कैप्टन डॉ़ जेपी सिंह के नेतृत्व में बैठक की। बैठक के बाद जिला विद्यालय निरीक्षक को ज्ञापन को शिक्षकों ने ड्यूटी निरस्त करने की मांग की। ज्ञापन देते हुए शिक्षकों ने कहा कि जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय द्वारा ग्रीष्मकालीन अवकाश में पॉलिटेक्निक सेमेस्टर परीक्षा ने 14 मई से 17 जून तक शिक्षकों को ड्यूटी लगाई गई है। जबकि शिक्षकों को ग्रीष्मकालीन अवकाश शासन द्वारा उनके घर परिवार के लिए दिया जाता है। ऐसे में अध्यापक पहले से ही अपने कार्यक्रम तय कर लेता है। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय द्वारा लग...