गोरखपुर, अगस्त 6 -- गोरखपुर, निज संवाददाता। नई शिक्षा नीति के तहत शिक्षकों को दी जा रही ट्रेनिंग अभी भी जिले के कई ब्लॉकों में अटकी हुई है। प्रयागराज से प्रशिक्षित मास्टर ट्रेनरों ने डायट में 19 जुलाई तक सभी ब्लॉकों से चयनित शिक्षकों को प्रशिक्षण दे दिया था, लेकिन 15 दिन बीतने के बाद भी नौ बीआरसी (ब्लॉक रिसोर्स सेंटर) पर ट्रेनिंग प्रक्रिया पूरी नहीं हुई है। हैरानी कि बात यह है कि कुछ बीआरसी पर अभी ट्रेनिंग शुरू भी नहीं हुई है। इससे इन क्षेत्रों के छात्रों को नई पाठ्य पुस्तकों को समझने में देरी होगी। प्रयागराज से प्रशिक्षण प्राप्त डायट के मेंटर और एसआरजी टीम ने प्रत्येक ब्लॉक के पांच-पांच शिक्षकों को डायट पर प्रशिक्षण दिया था, ताकि वे अपने-अपने ब्लॉकों में जाकर अन्य शिक्षकों को ट्रेनिंग दे सकें। शासन स्तर पर यह लक्ष्य तय किया गया था कि अगस...