जामताड़ा, मई 10 -- शिक्षकों की टीम ने अभिभावकों को किया जागरूक कुंडहित, प्रतिनिधि। शनिवार को प्रयास कार्यक्रम के तहत सिंहवाहिनी प्लस टू विद्यालय कुंडहित के शिक्षकों के टीम द्वारा पोषक क्षेत्र के विभिन्न गांवों में जाकर अभिभावकों एवं ग्रामीणों से संवाद स्थापित कर बच्चों को नियमित विद्यालय भेजने के लिए प्रेरित किया गया। इस दौरान अभिभावकों को सरकार द्वारा चलाये जा रहे कल्याणकारी योजनाओं के बाबत विस्तृत जानकारी दिया गया। वहीं टीम की अगवाई कर रहे हैं शिक्षक राजेश कुमार यादव ने अभिभावकों को मुख्यमंत्री मेधा छात्रवृत्ति, गुरुजी क्रेडिट कार्ड, निशुल्क पाठ्यपुस्तक, पुस्तकालय, अपार कार्ड, मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालय,आदि कार्यक्रमों की जानकारी दी। बताया कि टीम के सदस्यों ने प्रखंड के रामपुर, दुर्गापुर, बनकाठी बाजनापाड़ा आदि गांवों में भ्रमण किया। मौ...