कटिहार, जुलाई 29 -- कटिहार, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि राज्य सरकार के मिशन निपुण बिहार अभियान के तहत जिले में बच्चों के बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान के लक्ष्यों की प्राप्ति को लेकर गतिविधियां तेज कर दी गई हैं। इसी क्रम में सोमवार को जिला समाहरणालय के सभागार में एक अहम समीक्षात्मक बैठक का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता जिला शिक्षा पदाधिकारी राहुल चन्द्र चौधरी ने की । बैठक में बताया गया कि गुणवत्तापूर्ण प्रारंभिक शिक्षा आज के समय की सबसे बड़ी आवश्यकता है। इसे हासिल करने के लिए मिशन निपुण बिहार के तहत विद्यालय स्तर पर चल रहे कार्यक्रमों का प्रभावी क्रियान्वयन आवश्यक है। राज्य कार्यालय द्वारा प्राप्त एफ एल एन सामग्री जैसे चिल्ड्रन किट एवं स्कूल किट का विद्यालयों में उचित और समुचित उपयोग हो, इसके लिए शिक्षकों को अपनी भूमिका को और अधिक जिम्मेद...