हल्द्वानी, जुलाई 18 -- हल्द्वानी, वरिष्ठ संवाददाता। उत्तराखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संगठन ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में नियुक्त शिक्षकों के मताधिकार को सुनिश्चित करने की मांग उठाई है। संगठन के प्रांतीय तदर्थ समिति के सदस्य मनोज तिवारी ने राज्य निर्वाचन आयुक्त सुशील कुमार को पत्र लिखकर शिक्षकों के संवैधानिक मताधिकार और विशेष अवकाश की व्यवस्था करने की मांग की। उन्होंने कहा कि भारतीय संविधान के अनुच्छेद 326 के तहत प्रत्येक मतदाता को अपने मत का अधिकार प्राप्त है और निर्वाचन कार्य में नियुक्त शिक्षकों को भी इस अधिकार से वंचित नहीं किया जाना चाहिए। उन्होंने बताया कि प्रदेश के शिक्षक निर्वाचन आयोग के निर्देशों के तहत पारदर्शी और निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं, लेकिन मतदान भी शिक्षकों का अधिकार है। उन्होंने शिक्षकों के लिए विशेष अवकाश...