विकासनगर, जुलाई 18 -- शासकीय स्कूलों में इन दिनों पढ़ाई चौपट हो रही है। हर रोज छात्र-छात्राएं तो समय पर स्कूल पहुंच रहे हैं लेकिन इन्हें पढ़ाने वाले शिक्षकों का टोटा है। हालत यह है कि कई स्कूलों एक शिक्षक से ही काम चलाया जा रहा है। पंचायत चुनाव को लेकर पढ़ाई चौपट हो रही है। कई शिक्षकों को चुनाव ड्यूटी में लगाया गया है। यह शिक्षक कभी प्रशिक्षण लेने जाते हैं तो कभी किसी अन्य निर्वाचन कार्यों से। इन्हीं शिक्षकों में से कइयों को बीएलओ भी बनाया गया है। जो शिक्षक बीएलओ का काम देख रहे हैं, उन्हें निर्वाचन कार्य करते हुए कई दिन हो गए हैं। बीएलओ अपने-अपने क्षेत्रों में काम करने में जुटे हुए हैं। इसके साथ ही शिक्षक-शिक्षिकाओं को स्वीप प्लान में भी शामिल किया गया। इसके कारण स्कूलों में पढ़ाई प्रभावित हो रही है। चुनावी ड्यूटी कर रहे कई शिक्षक इन दिनों...