बेगुसराय, जुलाई 27 -- बेगूसराय। नावकोठी प्रखंड के मिडिल स्कूल पहसारा में शिक्षकों की गुटबाजी से बिगड़ रहे शैक्षणिक माहौल के विरोध में ग्रामीणों ने डीईओ से आवश्यक कार्रवाई की मांग की। डीईओ को दिये आवेदन में लोगों ने कहा कि वहां के एचएम व अन्य दो शिक्षकों की ओर से उर्दू शिक्षक मो. आबिद को फंसाया जा रहा है। बच्चियों को डरा धमकाकर उर्दू शिक्षक के विरोध में एक वीडियो भी बना लिया। सोशल मीडिया पर इसे प्रसारित कर उर्दू शिक्षक को बदनाम किया जा रहा है। मामले में उचित कार्रवाई की मांग की। कहा कि निर्दोष शिक्षक को फंसाने के विरोध में भूख हड़ताल पर भी बैठेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...