छपरा, जून 3 -- स्कूलों में पहुंचेगी प्रशिक्षण कॉलेजों की टीम छपरा,हिंदुस्तान प्रतिनिधि। गर्मी की छुट्टियों के बाद स्कूल खुलते ही सरकारी स्कूलों में शिक्षकों की पढ़ाने की शैली का लाइव मूल्यांकन शुरू होगा। छात्रों के सवाल पूछने से लेकर शिक्षकों की उत्तर देने की दक्षता तक, हर पहलू पर बारीकी से नजर रखी जाएगी। राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) के निदेशक विनायक मिश्र ने इस संबंध में सारण सहित सभी जिलों के शिक्षा संस्थानों को निर्देश जारी कर दिए हैं। इस प्रक्रिया के तहत डायट, प्रखंड शिक्षक शिक्षा संस्थान और शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालयों की फैकल्टी की टीमों को टैग किए गए स्कूलों में भेजा जाएगा। एक टीम को पांच स्कूलों-एक उच्च विद्यालय, एक मध्य विद्यालय और तीन प्राथमिक विद्यालय-में मूल्यांकन का जिम्मा सौंपा गया है। यह टीम सप्त...