गिरडीह, नवम्बर 7 -- देवरी। देवरी मुख्यालय स्थित उत्क्रमित उच्च विद्यालय घोसे में शिक्षकों की कमी रहने से विद्यालय में अध्यनरत छात्र - छात्राओं को करीब दो वर्षों से विषयवार शिक्षा नहीं मिल पा रही है। जिसे लेकर विद्यालय के प्रधानाध्यापक राकेश कुमार ने जमुआ की विधायक मंजू कुमारी एवं शिक्षा विभाग के अधिकारियों को पत्र प्रेषित कर विद्यालय में योग्य शिक्षकों की पदस्थापना करवाने की मांग की है। इस संबन्ध में बताया गया कि दो साल पूर्व इस विद्यालय को उच्च विद्यालय में अपग्रेड किया गया है। जहां पहली से आठवीं कक्षा तक 280 छात्र-छात्राएं, वर्ग नवम में 270 तथा दसम वर्ग में 120 समेत कुल 670 बच्चे नामांकित हैं। जिसके लिए स्कूल में दो सहायक अध्यापक व एक सरकारी शिक्षक पदस्थापित हैं। जिसके कारण स्कूल में अध्ययनरत छात्र छात्राओं को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा नहीं ...