बेगुसराय, अप्रैल 14 -- बीहट, निज संवाददाता। जिस विद्यालय के सैकड़ों पूर्ववर्ती छात्र इंजीनियर, डॉक्टर, प्रोफेसर तथा शिक्षक बन राष्ट्र की सेवा कर रहे हैं, उस राष्ट्रकवि दिनकर उच्च विद्यालय का सितारा इन दिनों गर्दिश में है। एक ओर शिक्षकों के अभाव की वजह से स्कूल की पढ़ाई पर ग्रहण लग रहा है तो दूसरी ओर समुचित खेल मैदान तथा खेल सामग्री के अभाव में खेल प्रतिभा कुंठित हो रही है। माध्यमिक स्तर में जहां एक ही विषय के कई शिक्षक हैं वहीं कई विषयों के शिक्षक हैं ही नहीं। उच्च्तर माध्यमिक में संस्कृत, अंग्रेजी, भूगोल, शारीरिक शिक्षा, रसायनशास्त्र, गृह विज्ञान तथा दर्शनशास्त्र के शिक्षक के नहीं रहने के कारण इन विषयों की पढ़ाई प्रभावित होती रही है। पर्याप्त खेल मैदान तथा खेलसामग्री के अभाव के वजह से प्रतिभा के बावजूद खेल प्रतिभा कुंठित हो रही है। कुल मिला...