भदोही, नवम्बर 18 -- ज्ञानपुर, संवाददाता। जिले के राजकीय हाईस्कूल एवं इंटर कॉलेजों में शिक्षकों और प्रवक्ताओं की कमी पूरी नहीं हो पा रही है। करीब 15 साल बाद भी आधे शिक्षकों के सहारे कक्षाएं संचालिल की जा रही है। इससे छात्र-छात्राओं को बेहतर शिक्षा नहीं मिल पा रही है। तीन से चार शिक्षकों पर आठ से नौ विषय पढ़ाने की जिम्मेदारी है। पीएम श्री विभूति नारायण राजकीय इंटर कॉलेज में तो एक तिहाई पद खाली चल रहे हैं। शिक्षकों की कमी के चलते विद्यार्थिओं की पढ़ाई प्रभावित हो रही है।करीब डेढ़ दशक पूर्व ग्रामीण अंचलो में आठवीं तक की पढ़ाई के बाद छात्राओं को हाईस्कूल में दाखिले के लिए दूर-दराज के स्कूलों में जाना पड़ता था। इसे देखते हुए तत्कालीन माध्यमिक शिक्षा मंत्री रंगनाथ मिश्र ने 33 पूर्व माध्यमिक स्कूलों को उच्चीकृत राजकीय हाईस्कूल का दर्जा दिया गया। भ...