बक्सर, नवम्बर 10 -- उपेक्षित ब्रह्मपुर के पीएम श्री प्लस 2 बीएन हाई स्कूल में नहीं हैं प्रयाप्त शिक्षक शिक्षकों की कमी से छात्र-छात्राओं का पठन-पाठन हो रहा है प्रभावित फोटो संख्या- 03, कैप्सन- पीएम श्री प्लस टू बीएन हाई स्कूल, ब्रह्मपुर। रघुनाथपुर, एक संवाददाता। केन्द्र और राज्य सरकार के संयुक्त तत्वाधान में संचालन होने वाला ब्रह्मपुर का पीएम श्री प्लस 2 उच्च विद्यालय इन दिनों शिक्षकों की कमी से जूझ रहा है। विद्यालय में छात्र-छात्राओं के अनुपात में शिक्षक उपलब्ध नहीं है। इससे शिक्षण कार्य संचालित करने में परेशानी हो रही है। बीएन उच्च विद्यालय को प्रमोट करके पीएम श्री प्लस 2 उच्च विद्यालय का दर्जा प्रदान किया गया है। इसके तहत स्कूल में नया भवन, परिसर में पेयजल, शौचालय, बिजली और अन्य आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध करायी गई है। स्कूल में गुणवत्तापूर...