हमीरपुर, दिसम्बर 31 -- हमीरपुर, संवाददाता। मुख्यालय का राजकीय इंटर कालेज कभी छात्रों को यहां प्रवेश के लिए एड़ी चोटी का जोर लगाना पड़ता था। मगर समय के साथ शिक्षकों की संख्या घटने से छात्रों की संख्या में भी तेजी से गिरने से अब लगभग 280 छात्र शिक्षा पा रहे हैं। राजकीय इंटर कालेज के अलीशान भवन के साथ ही यहां पर दो दशक पूर्व तक शिक्षकों का अच्छा खासा स्टाफ कार्यरत था। मगर समय के साथ अब यहां 38 सृजित पदों में 17 प्रवक्ता में सिर्फ एक प्रवक्ता प्रकाश गौरव गौरम की तैनाती है। जबकि सहायक शिक्षक के 21 पदों के सापेक्ष महज 4 शिक्षक कार्यरत है। व्यवसायिक शिक्षा से जुड़े अन्य 5 शिक्षकों की तैनाती है। जिनके जरिए किसी प्रकार से काम चलाया जा रहा है। जिसके चलते शिक्षण कार्य की गुणवत्ता गिरने से अब छात्रों का यहां पढ़ने से मोह भंग हो चुका है। हालात यह हो गई है...