चतरा, जून 23 -- प्रतापपुर, निज प्रतिनिधि। प्रखंड मुख्यालय से 18 किलोमीटर पश्चिम दिशा में स्थित 2 उच्च विद्यालय कौरा में शिक्षा की नींव हिलने लगी है। शिक्षकों की कमी का खामियाजा विद्यालय में पढ़ने वाले छात्र छात्राओं को भूगतान पड़ रहा है। विद्यालय तीन विषयों के क्रमश: अंग्रेजी की शिक्षिका पुष्पांजलि सिंह, जीव विज्ञान के शिक्षिका पुनम पाण्डेय और रसायन विज्ञान के शिक्षक गौतम कुमार का दूसरे प्रखंडों में डिपुटेशन जिला शिक्षा विभाग द्वारा कर दिया गया है। अनुभवी और विषय विशेषज्ञ शिक्षकों का जिला शिक्षा विभाग द्वारा अचानक डिपुटेशन कर दिए जाने से छात्रों का पठन-पाठन का पर बुरा प्रभाव पड़ रहा है। शिक्षा विभाग द्वारा तीनों शिक्षकों के डेपुटेशन से विद्यालय में पढ़ने वाले छात्र छात्राओं के साथ साथ अविभावकों में आक्रोश देखा जा रहा है। इस संबंध में विद्यालय...