चक्रधरपुर, जुलाई 9 -- चक्रधरपुर, संवाददाता। दक्षिण पूर्व रेलवे मिक्सड हायर सेकंडरी स्कूल इंग्लिश मीडियम में शिक्षकों की कमी और प्लस टू कॉमर्स संकाय बंद कर दिए जाने को लेकर छात्रों का एक प्रतिनिधि मंडल चक्रधरपुर रेल मंडल के वरिष्ठ कार्मिक अधिकारी सह स्कूल नियंत्रण अधिकारी डॉ ऋषभ सिन्हा से मुलाकात कर अपनी समस्या रखी। झारखंड में 42 अंगीकृत कॉलेजों में इंटरमीडिएट की पढ़ाई बंद कर दिए जाने कें झारखंड सरकार के निर्णय के बाद जहां स्कूलों में ही इंटरमीडिएट की पढ़ाई तय की गई है। वहीं चक्रधरपुर रेलवे इंटर कालेज में कॉमर्स संकाय की इंटरमीडिएट की पढ़ाई इस वर्ष स्थगित कर दिए जाने से छात्र छात्राओं में रोष देखा जा रहा है। चक्रधरपुर चाईबासा सहित अन्य शहरों के कई स्कूलों इंटरमीडिएट में भर्ती के लिए छात्र छात्राएं लंबी कतार लगाई खड़ी है वहीं चक्रधरपुर रेलव...