काशीपुर, मई 5 -- काशीपुर। एससीएसटी शिक्षक एसोसिएशन ने खंड शिक्षा अधिकारी के माध्यम से महानिदेशक विद्यालयी शिक्षा को ज्ञापन भेजकर ऑनलाइन हाजिरी के आदेश को निरस्त करने की मांग की है। सोमवार को जिलाअध्यक्ष हरिओम सिंह के आवास पर हुई शिक्षकों की बैठक में ऑनलाइन उपस्थिति के लिए विभाग से दिए गए आदेशों का विरोध किया गया। जिला एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने रोष प्रकट करते हुए कहा कि विभाग का शिक्षकों और प्रधानाचार्यों की ईमानदारी व सत्यनिष्ठा पर विश्वास न करना बड़े खेद का विषय है। इससे यह प्रतीत होता है कि शिक्षा विभाग के उच्चधिकारियों के ही शिक्षकों पर विश्वास नहीं किया जा रहा है। ऑनलाइन उपस्थित से शिक्षकों पर अनेक तरह के प्रश्न चिन्ह लग रहे हैं। जबकि संस्थाध्यक्ष के हररोज सभी शिक्षकों की उपस्थित प्रमाणित करके भेजी जा रही है। उसके बावजूद भी शिफ्ट चै...