लखनऊ, जून 13 -- लखनऊ, प्रमुख संवाददाता उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ ने प्रदेश के अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में कार्यरत संस्था प्रधान एवं अध्यापकों के ऑनलाइन स्थानांतरण की ऑनलाइन प्रक्रिया में व्याप्त विसंगतियों को तत्काल दूर करने की मांग की है। संगठन के महामंत्री लालमणि द्विवेदी ने माध्यमिक शिक्षा निदेशक को पत्र भेजा है, जिसमें कहा है कि प्रदेश के अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों के संस्था प्रधान एवं अध्यापकों के 10 जून से आरंभ किए गए ऑनलाइन स्थानांतरण की व्यवस्था एवं प्रक्रिया में प्रदेश भर के सैकड़ों शिक्षकों के समक्ष तमाम तरह की व्यवस्था जनित व तकनीकी खामियां सामने आ रही हैं। मसलन, सैकड़ों शिक्षकों ने दूरभाष पर तथा लगभग दो दर्जन शिक्षकों ने पत्र भेज कर अवगत कराया है कि उनके द्वारा ऑनलाइन स्थानांतरण की प्र...